टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अब सीमा पर प्रलय मचाने के लिए के लिए भारत ने नए प्रहरी को तैनात करने का मन बना लिया है. केंद्र सरकार ने 120 प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल खरीद को हरी झंडी दिखा दी है जिसके बाद रक्षा के क्षेत्र में सेना की ताकत का इजाफा होगा. सीमा पर पाकिस्तान और चीन से भारत का विवाद पिछले कुछ सालों से बढ़ गया है. पड़ोसियों से तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारत सरकार सीमा पर अपनी मजबूती की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए लगभग 120 प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है. इन सभी मिसाइल्स को पाकिस्तान और चीन से सटे सीमा पर तैनात किया जाएगा.
सीमा पर तैनात होगा प्रलय
बता दें ये प्रलय मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक टारगेट को भेदने में सक्षम है. खास बात है कि इस मिसाइल को इंटरसेप्टर मिसाइलों के माध्यम से दुश्मन के लिए पता लगा पाना बेहद मुश्किल काम है. . इन बैलिस्टिक मिसाइल के सेना में शामिल होना देश के लिए बड़ी बात है. अब देश के पास ऐसी नीति है जो सामरिक भूमिकाओं में बैलिस्टिक मिसाइलों के उपयोग की अनुमति देती है. मालूम हो कि चीन और पाकिस्तान दोनों के पास बैलिस्टिक मिसाइलें हैं जो सामरिक भूमिकाओं के लिए हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से डेवलप किए गए मिसाइल को और बेहतर बनाया जा रहा है. ऐसे में गर अगर सेना चाहे तो इसकी रेंज को काफी बढ़ाया जा सकता है. इस मिसाइल प्रणाली को साल 2015 के आसपास विकसित करना शुरू किया गया था.
ये हैं प्रलय की खासियत
रक्षा सूत्रों के अनुसार 'प्रलय' एक अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह इंटरसेप्टर मिसाइलों को मात देने में सक्षम है. इसके लिए इसे एडवांस मिसाइल की तरह डेवलप किया गया है. इस मिसाइल में हवा में एक निश्चित सीमा तय करने के बाद अपना रास्ता बदलने की क्षमता है. 'प्रलय' एक सॉलिड प्रोपेलैंट रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीकों से चलता है. मिसाइल मार्गदर्शन प्रणाली में अत्याधुनिक नेविगेशन और एकीकृत एवियोनिक्स शामिल हैं. मिसाइल को पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा. इसके बाद इसे भारतीय थल सेना में शामिल किया जाएगा. आईए जानते हैं प्रलय की खूबियां
- अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
- इंटरसेप्टर मिसाइलों को छकाकर हमला करने में सक्षम
- उड़ान भरने के बाद रास्ते में ही राह बदलने की क्षमता
- दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली पूर्णत: ध्वस्त करने में सक्षम
- ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों के साथ मिलकर लंबी दूरी की रणनीतिक रक्षा प्रणाली का करेगी निर्माण
- मोबाइल लॉन्चर से किया जा सकता है लॉन्च