टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चीन अपने अजीबोगरीब तकनीकी प्रयोगों के लिए पूरी दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है, उसकी कोशिश आर्थिक ताकत के बल पर दुनिया में तकनीक का बादशाह बनने की है. हालांकि कई बार उसके प्रयोग असफल भी रहते हैं, जिसके कारण उसकी किरकिरी होते रहती है. लेकिन बावजूद इसके वह आधुनिक तकनीक और अनुसंधान से पीछे नहीं हटता. इस क्षेत्र में वह किसी भी आलोचना पर ध्यान नहीं देता, एक प्रयोग के बाद वह दूसरे प्रयोग की ओर निकल जाता है.
क्लोनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर ‘सुपर गाय’ का जन्म
इस बार की उसकी कोशिश पूरी दुनिया में दूध की गंगा बहाने की है. क्लोनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर उसने ऐसी गाय तैयार की है, जो एक दिन में करीबन 140 लीटर दूध देगी, चीन की योजना आने वाले दो वर्षो में ऐसी एक हजार से ज्यादा गायें पैदा करने की है. माना जाता है कि यदि यह योजना सफल रहती है तो पूरी दुनिया में डेयरी के क्षेत्र में क्रांति आ जायेगी, हर जगर दूध की गंगा बहती नजर आयेगी.
चीन के नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का प्रयोग
चीन की मीडिया के हवाले से यह खबर आयी है कि यह प्रयोग चीन के नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में की गई है, वहां के वैज्ञानिकों ने निंगशिया इलाके तीन गायों की ब्रीडिंग की है. ये सभी गाय नीदरलैंड्स से आने वाली होलस्टीन फ्रीसियन गाय के क्लोन हैं.
तीन ‘सुपर गाय’ का हो चुका है जन्म
इस अनुसंधान से जुड़े जिन यापिंग की ओर से दावा किया गया है कि इसके प्रयोग के दौरान गायों के कान से सेल्स निकाले गयें और फिर इसका भ्रूण तैयार कर 120 गायों में प्रत्यारोपित किया गया. इससे 42 फीसदी गायें गर्भवती हो गयी, फिलहाल तीन सुपर गाय का जन्म हो चुका है. आने वाले कुछ ही दिनों में कई बछड़ों का जन्म हो सकता है. प्रयोगकर्ताओं का दावा है कि एक सुपर गाय एक साल में 18 टन दूध देगी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार