पटना(PATNA): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने के लिए पत्र लिखे जाने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय करेंसी पर लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाए जाने की मांग कर दी है. राजद का तर्क है कि भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने का फार्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के पास जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर मुनाफे में बदल दिया था उसी प्रकार अगर भारतीय करंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक ओर जहां गांधी जी का फोटो है वहीं दूसरी ओर जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता माननीय श्री लालू प्रसाद जी का फोटो भारतीय करेंसी पर छापा जाना चाहिए. जिससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी और भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी.
अब RJD की नई मांग, भारतीय करेंसी पर लगे लालू की तस्वीर
Published at:28 Oct 2022 02:16 PM (IST)
Tags:indian currencycm arvind kejriwal. indian currencykejriwal on indian currencyganesh ji image on indian currencyganesh photo on indian currencyindian rupee movie sceneslaxmi ganesh photo on indian currencykejriwal on laxmi ganesh in indian currencycurrencymahatma gandhi photo on indian currencylalu yadav photo on indian currencyrjd new demandlalu yadavbihar rjd bihar news update in hindi