टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब घरों में साधारण पानी के जगह मिलेगा गंगाजल. जहां जहां नल से साधारण पानी निकलता था उसी नल से गंगाजल निकलेगा. बता दें कि बिहार के नवादा में अब पीने के पानी को लेकर एक अनोखे पहल की शुरुआत की गई है इस पहन के तहत अब लोगों को घरों में साधारण पानी के जगह गंगाजल मिलेगा. यह पहल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई है. नवादा के घरों में शुद्ध पर जल के रूप में गंगाजल पहुंचने की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने खुद गंगाजल पीकर की है.
36 मिलियन लीटर क्लियर वॉटर पंप हाउस
इस योजना के बारे में आपको बता दें कि नवादा जिले के कादरगंज के पास गांव में 36 मिलियन लीटर क्लियर वॉटर पंप हाउस की शुरुआत की है. इस पंप हाउस का बटन दबाकर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया गया. गंगाजल को सबसे शुद्ध पानी माना जाता है ऐसे में घरों में साधारण पानी की जगह गंगाजल मिलना लोगों के लिए यह काफी बड़ी बात हो गई है.
वातावरण पर भी बेहतर असर
इस योजना की शुरू होने से इसका लाभ न केवल नवादा शहर के घरों को मिलेगा बल्कि इसके साथ-साथ धर्मशाला होटल शिक्षण संस्थान आदि में भी पेयजल की सुविधा मिलेगी. जिसकी आपूर्ति पूरी की जा रही है. इस खास योजना से अब भूगर्भ जल पर निर्भरता कम होगी तथा भूगर्भ जल का दोहन काम होगा. इससे धीरे-धीरे जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसमें खास बात तो यह है कि यह पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल तैयार किया गया है इससे न केवल लोगों के पीने के पानी पर बल की वातावरण पर भी बेहतर असर देखने को मिलेगा.
गाजल आपूर्ति योजना पर आधारित एक लघु फिल्म
इस योजना के बारे में आपको बता दे की लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने जल शोधन संयंत्र का जायजा लिया था. जिसके बाद उन्होंने वहां की विधि व्यवस्था के बारे में भी सारी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी मिशनरी सेटलिंग टेंट, कॉस्केट रेटर, कैलोरी फ्लो को लेटर और अन्य संबंधित चीजों के बारे में भी जानकारी ली. इस जल संसाधन में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो और इसे सफलतापूर्वक शुरू किया जाए इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री काफी एक्शन मोड पर है. इस दौरान गंगाजल आपूर्ति योजना पर आधारित एक लघु फिल्म में प्रस्तुत की गई. जिसमें इस सुविधा कैसे और किस प्रकार दी जाएगी इसके बारे में विस्तार से बताया गया.