रांची (RANCHI) : साइबर अपराधियों ने झारखंड में एक नया खेल शुरू किया है, जिसमें वे फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी के नाम पर ठग रहे हैं. ताजा मामले में साइबर अपराधियों ने SAMETI (राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, विस्तार सह प्रशिक्षण संस्थान), झारखंड की फर्जी वेबसाइट (www.jharkhandagri.com) बनाकर 1523 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है.
इस फर्जी वेबसाइट पर कृषि विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन, झारखंड में तीन प्रखंड स्तरीय पदों ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम), सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर (एटीएम) और सहायक क्लर्क की नियुक्ति की सूचना प्रकाशित की है. फर्जी वेबसाइट पर फर्जी भर्ती विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद SAMETI के निदेशक विकास कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने कॉपीराइट में भी इसकी रिपोर्ट की है.
झारखंड SAMETI ने लोगों को चेताया
SAMETI के निदेशक विकास कुमार ने कहा है कि झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट www.sameti.org है. इस वेबसाइट की सभी जानकारियां फर्जी वेबसाइट www.jharkhandagri.com पर अनाधिकृत रूप से प्रकाशित की जा रही हैं. साथ ही नियुक्तियों से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है. समेति द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन केवल समेति की वेबसाइट www.sameti.org और स्थानीय समाचार पत्रों में ही प्रकाशित किया जाता है. इसके अलावा किसी भी फर्जी वेबसाइट में प्रकाशित विज्ञापन के लिए समेति जिम्मेदार नहीं है.
जानिए असली और फर्जी वेबसाइट में क्या है अंतर
फर्जी और असली वेबसाइट देखने में एक जैसी लगती है, लेकिन इनमें कुछ अंतर है. असली वेबसाइट पर सिर्फ झारखंड सरकार का लोगो दाईं ओर है. जबकि फर्जी वेबसाइट पर बाईं ओर झारखंड सरकार का लोगो है. जबकि दाईं ओर अशोक स्तंभ भी है. साइबर अपराधियों का मकसद साइबर अपराधियों का मकसद लोगों को ठगना है. वे फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी मांग रहे हैं. आवेदन शुल्क सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये, ओबीसी और ईबीसी के लिए 250 रुपये और एससी और एसटी के लिए 100 रुपये है.