रांची (RANCHI) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट्स कार की सवारी करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कारकेड में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भी शामिल किया जाएगा. इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री को पूर्व में उपलब्ध कराये गये वाहन बीएमडब्ल्यू (मॉडल 520डी) को नीलाम कर राशि कोषागार में जमा की जाएगी.
संवर्ग समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
झारखंड भवन नई दिल्ली में मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक संवर्ग समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बताते चलें कि संवर्ग समिति में विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास विभाग के सचिव सदस्य हैं.
इससे पहले BMW से चलते थे सीएम
इससे पहले झारखंड के कैबिनेट और विजिलेंस डिपार्टमेंट ने BMW 520D खरीदी थी. जिसका इस्तेमाल सीएम फ्लीट के लिए किया जाता है. बता दें कि 2020 में BMW 520D को सीएम फ्लीट में शामिल किया था. उस समय बताया गया था कि इस कार की कीमत करीब 59 लाख रुपये है. इस कार में ड्राइवर और सभी यात्रियों के लिए एयरबैग हैं. इसके अलावा इस कार में कई अन्य खूबियां मौजूद हैं. अब जान लेते हैं सीएम फ्लीट के नई कार टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट्स की खासियत
- लैंड क्रूजर 300 में 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल ADAS, अडेप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- सेफ्टी के लिए इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, टेरेन मोड, फोर-कैमरा ऑफ-रोड मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- लैंड क्रूजर 300 का केबिन बेहद शानदार है, इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मटीरियल, LED डोर कर्टसी लैंप, 4 जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, हीट शील्ड के साथ ग्रीन लैमिनेटेड एकॉस्टिक ग्लास, इल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम, 14 स्पीकर के साथ 31.24 cm ऑडियो सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट (हेड रेस्ट माउंटेड) और लेदर एक्सेंटेड गियर शिफ्ट नॉब जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- इस कार में 3.3 लीटर V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 309 हॉर्सपावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.