टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 10वी में पढ़ाई कर रहे बच्चों के कोर्स से एक बड़ा बदलाव किया है. बच्चों की समस्या को देखते हुए NCERT ने कोर्स से पीरियोडिक क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट, प्रजातंत्र, राजनैतिक पार्टी, प्रजातंत्र की चुनौतियों वाले पूरे चैप्टर को हटा दिया हैं. बच्चों पर ज्यादा चैप्टर होने का बोझ हो रहा था, खासकर कोविड -19 महामारी में जिस तरह बच्चों कि पढ़ाई पर असर पड़ा है उसे भी देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
पहले भी हटाया गया ये चैप्टर
इससे पहले इसी साल की शुरुआत में 10 वीं क्लास के कोर्स से थ्योरी ऑफ इवॉल्यूशन को हटाने के बाद कई जानकारों ने नाराजगी जाहिर की थी. करीब 1,800 से ज्यादा साइंटिस्ट और टीचर्स ने इसके खिलाफ लेटर लिखा था. जिस वजह से अब इन नए चेप्टर्स को हटाने का फैसला लिया गया है. इन कोर्स को हटाए जाने की वजह बताते हुए एनसीईआरटी ने कहा कि इन चैप्टर्स के कठिन होने, एक ही कंटेंट की ओवरलेपिंग और इन कंटेंट का आज के संदर्भ में महत्व न होने की वजह से इसे हटाने का फैसला लिया गया है.
केमिस्ट की सबसे बड़ी बौद्धिक उपलब्धियां
कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइंस-एजुकेशन रिसर्चर जोनथन ओसबोर्न ने साइंटिफिक जर्नल नेचर से बात की. उन्होंने बताया कि पीरियोडिक टेबल केमिस्ट की सबसे बड़ी बौद्धिक उपलब्धियां हैं. जोनथन ने समझाया कि पीरियोडिक टेबल में बताया गया है कि जीवन पनपने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं. इसमें कई सारे तत्वों के बारे में जानकारी दी गई है.