टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है जिसके बाद दिवाली और छठ पूजा भी काफी नजदीक है. इस मौके पर स्कूल कॉलेज दफ्तर में भी छुट्टियां शुरू हो गई है. जो लोग घर से दूर रहते हैं वह अपने घर पूजा मनाने जा रहे हैं. ऐसे में ट्रेन की बुकिंग भी काफी हो रही है भीड़ ऐसी की लोगों को सीट मिलना भी मुश्किल हो गया है. कई लोगों की टिकट तो वेटिंग लिस्ट में है. ऐसे में लोगों को घर जाने में काफी परेशानी हो रही है. तमाम चीजों को देखते हुए अब भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है.
यात्रियों के लिए दो स्पेशल ट्रेन शुरू
इस बार भी दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसके तहत अब लोगों को यात्रा करना आसान होगा,और ट्रेन की संख्या बढ़ने पर उन्हें सीट मिलने में भी दिक्कतें नहीं आएगी. जो लोग यात्रा करने वाले हैं वह यह जरूर जान ले की कौन सी वह स्पेशल ट्रेन है जिसकी बुकिंग कर आप आसानी से घर पहुंच सकते हैं.
जानिए कौन-कौन सी है वो ट्रेन
-सबसे पहले बता दे की मुजफ्फरपुर आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलने वाली है. जो की मुजफ्फरपुर से खुलकर हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी.
-इसके अलावा दानापुर आनंद विहार दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी आपको बता दें कि यह प्रत्येक रविवार को चलेगी. ये ट्रेन दानापुर से खुलते हुए आरा, बक्सर डीडीयू होते हुए आनंदविहार पहुंचेगी.