Tnp desk:- जिस फ्लोर टेस्ट का इंतजार था, आखिरकार बिहार विधान सभा में आज आ ही गया. नतीश कुमार आज बहुमत साबित करेंगे. हालांकि, उन्होंने एक पहली परीक्षा पास कर ली है. फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरु हुई .
नीतीश ने पार की पहली बाधा
नियम के तहत अवध बिहारी चौधरी ने कार्यवाही शुरु करवायी. इस दौरान स्पीकर को पद से हटाने का संकल्प पेश किया गया. इसे पास करने के लिए 38 विधायकों के समर्थन की जरुरत थी. इसे पास कराया गया, इसके बाद स्पीकर की कुर्सी अवध बिहारी ने छोड़ दिया और उपाध्यक्ष ने सदन की अध्यक्षता की . स्पीकर को हटाने के लिए वोटिंग करायी गयी. दोनों पक्षों की तरफ से वोट डाले गये, जिसमे हटाने के लिए प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट तो विरोध में 112 वोट पड़े. जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा स्पीकर के बाद से हटा दिया गया.
फ्लोर टेस्ट में असली परीक्षा
नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट की पहली बाध पार कर ली है. अब आगे नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे. इसके बाद विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा. सत्ता के बदलाव के बाद विधानमंडल का यह पहला सत्र है . बहुमत के दौरान कौन किधर वोट करेगा. इसे लेकर पहले से ही बिहार की सियासत गरमायी हुई है. वही आज भाजपा के सदस्यों ने जय श्रीराम हो गया काम के नारे लगाए. सदन में आज काफी गहमागहमी देखी गई.
रविवार की शाम जदयू विधायक दल की बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को संबोधित किया था. और बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने की बात कही थी. इधर, राजद ने तेजस्वी यादव के आवास में अपने विधायकों को नजरबंद रखा था. ताकि किसी भी तरह की टूट-फूट न हो. वही, कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था.