टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ देर में साफ हो जाएंगे. अब तक के रुझान में अकेले दम पर भाजपा सरकार बनती नहीं दिख रही है. वहीं इंडी अलायंस भी बहुमत के आंकड़े से पीछे है. इस बीच अब अलग रणनीति तैयार करने में इंडी गठबधन लग गया है. इस पूरे सरकार बनाने की प्रक्रिया में टीडीपी और JDU की अहम भूमिका होने वाली है. सूत्रों की माने तो शरद पवार नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू से संपर्क कर साथ आने का न्योता दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री का भी ऑफर दिया गया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. JDU की ओर से ऐसे किसी भी बात को इनकार किया गया है. अगर देखे तो JDU करीब 16 सीट ओर जीत दर्ज करते दिख रही है. वही PDP 15 सीट पर जीत के करीब पहुंच गई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन