पटना(PATNA): बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू होने के पहले आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे. ये बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. इस मीटिंग में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. यह बैठक लगभग 13 दिनों के बाद होने जा रहा है. इस बार के कैबिनेट बैठक के समय में भी बदलाव किया गया है. यह बैठक सुबह 11:30 बजे से ही शुरू हो जाएगी.
अंतिम बार 13 जनवरी को कैबिनेट बैठक हुई थी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. फिलहाल वह पटना में है और कल फिर से समाधान यात्रा पर निकल जाएंगे जो कि 15 फरवरी तक चलेगा. इसी को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बता दें कि अंतिम बार 13 जनवरी को कैबिनेट बैठक हुई थी. यानी कि 13 दिनों बाद आज फिर से कैबिनेट की बैठक होगी. अगले महीने बिहार विधानसभा सत्र की भी शुरुआत होनी है. समाधान यात्रा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक में भी कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लग सकती है कैबिनेट की बैठक के समय में भी बदलाव किया गया है. अब 11:30 बजे से ही कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभाग को तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है.