टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार और डायरेक्ट किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर बोलने से कतराते हैं, लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी लोग है, जो किसी भी देश के बड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते है, जिसमे फिल्म मेकर हंसल मेहता का नाम भी शामिल है. हंसल मेहता बेधड़क किसी भी राजनीतिक मुद्दे या फिर देश के बड़े मुद्दों पर अपना पक्ष रखने में देरी नहीं करते हैं और ना ही उन्हें इस बात की झिझक होती है कि लोग क्या कहेंगे. स्कैम 1992 अलीगढ़ और शाहिद जैसी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज बनानेवाले हंसल मेहता अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
देश की वर्तमान राजनीतिक हालात पर डायरेक्टर हंसल मेहता की चुटकी
हंसल मेहता ने फिर सोशल मीडिया पर देश की वर्तमान राजनीतिक हलात पर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखी है, हसंल मेहता ने एक मीम शेयर किया है. इन दिनों हंसल मेहता देश के चुनावी नतीजे के माहौल का पूरा आनंद लेते दिख रहे है. इन्होने नीतीश कुमार की फोटो को शेयर किया है जिस पर लिखा है नीतीश सबके हैं.
बीजेपी के साथ पूरे देश की निगाहें नीतीश कुमार पर टिकी है
आपको बताएं कि 4 जून यानी बीते कल मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट सामने आ गया. देश की अगली सरकार किसकी बनेगी इस पर पूर्ण बहुमत न बीजेपी को मिली ना ही गठबंधन को मिला, लेकिन एनडीए गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत है, एनडीए की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में नीतीश कुमार है, क्योंकि जदयू को बिहार में कुल 14 सीटें मिली है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की वजह से नीतीश कुमार की बिना सरकार बनाना काफी मुश्किल हो गया है और नीतीश कुमार पलटू चाचा के नाम से जाने जाते हैं. वह कब पलट जाएंगे, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है. अब बीजेपी को यह डर सता रहा है कि यदि नीतीश कुमार ने फिर से पलटी मारी तो देश में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाएगी. अब अब देश में अगली सरकार किसकी होगी यह पूरी तरीके से नीतीश कुमार पर निर्भर करता है.
डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक मीम शेयर किया है
आपको बताएं कि डायरेक्ट हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर कल के चुनावी नतीजे से निचोड़ निकालकर एक मीम बनाया और उसे शेयर किया है. जिसमें एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार को पूरे टेंशन में फोन करते दिख रहे है, तो वहीं दूसरी में नीतीश कुमार की फोटो शेयर किया, जिसमे लिखा है नीतीश सबके हैं. आपको बताये कि इन दिनों देश की राजनीति पूरी तरीक से बिहार में आकर टिक गई है, वहीं नीतीश कुमार इसके मुख्य किरदार है.
देश में अगली सरकार किसकी बनेगी ये पूरी तरह से नीतीश कुमार पर निर्भर करता है
आपको बताये कि हंसल मेहता ने लिखा है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी के लिए किसी भी पावरफूल पार्टियों के साथ गठबंधन करने से पीछे नहीं हटते है, यहीं वजह है कि सारी पार्टियों को नीतीश कुमार में हमेशा संभावना नजर आती है. नीतीश कुमार सुविधाजनक राजनीति करते है.यहीं वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया, जिसका साकारात्मक परिणाम भी इनको मिला है. अब जदयू एनडीए का बड़ा हिस्सा है. अब बीजेपी के साथ एनडीए 293 सीट के साथ जल्दी अगली सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर सकता है, जिसके लिए नीतीश कुमार की भागीदारी बड़ी है.