रोहतास(ROHTAS): जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत सोन नदी पर बनने वाले 210 करोड़ की लागत से पंडुका पुल की आधारशिला और शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की. इस पुल की लंबाई 1500 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर होगी.
पुल निर्माण के बाद होगी सुविधा
पंडुका पुल का निर्माण होने से बिहार के लोगों को झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आने जाने के लिए आसानी हो जायेगी. बता दें कि फिलहाल रोहतास जिले के लोगों को झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार सहित अन्य जिलों की दूरी 150 किलोमीटर, छत्तीसगढ़ जाने के लिए 220 किलोमीटर, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले जाने के लिए 185 किलोमीटर और मध्य प्रदेश के सिंगरौली की दूरी 150 किलोमीटर तय करनी पड़ती है. लेकिन रोहतास के पंडुका स्थित सोन नदी पर बनने वाले पंडुका पुल के निर्माण हो जाने के बाद इसकी दूरी काफी कम हो जाएगी.
आर्थिक रूप से होगी मजबूत
पुल के बन जाने के बाद बिहार के लोगों को इन चार राज्यों में आने-जाने में काफी आसानी होगी. इसके अलावा इन सभी राज्यों के साथ व्यापारिक संबंध भी स्थापित होगी, जिससे रोहतास जिला को आर्थिक रूप से मजबूत भी होने की उम्मीद है. इस पुल के निर्माण हो जाने से लगभग 50 लाख की आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलने की उम्मीद है.
वर्तमान में नाव के सहारे होता है सफर
वहीं, बिहार के रोहतास जिले और झारखंड के गढ़वा,पलामू सहित अन्य जिले के लोगों के बीच सदियों से चले आ रहे बेटी-रोटी का संबंध और मजबूत हो जाएगा. दरअसल, रोहतास जिले के अधिकतर लोग झारखंड के गढ़वा और पलामू सहित अन्य जिले के लोगों के बीच शादी-विवाह बड़े पैमाने में होती है. वर्तमान में यहां के लोगों को शादियों के दौरान सोन नदी को पार करने के लिये नाव का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन इस पुल के निर्माण हो जाने से अब उन्हें सड़क मार्ग के रास्ते वाहनों से आवागमन शुरू हो जायेगा.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ. बी. के. सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, राज्य सभा पूर्व सांसद गोपाला नारायण सिंह, MLC अवधेश नारायण सिंह, निवेदिता सिंह, MLC संजीव श्याम सिंह, भानु प्रताप शाही, संतोष कुमार सिंह सहित डिहरी विधायक फतेहबहादुर सिंह, काराकाट विधायक अरुण सिंह समेत कई और नेता शामिल हुए.