टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनआईए के द्वारा मंगलवार की सुबह से ही देश के 8 राज्यों में छापेमारी की जा रही है. संगठित रूप से यह छापेमारी गैंगस्टर या इससे जुड़े ग्रुप के खिलाफ हो रही है. गैंगस्टर से जुड़े संगठनों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार एनआईए के द्वारा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कुल 8 राज्यों में 72 स्थानों पर छापेमारी चल रही है. एनआईए को इन्वेस्टर्स राष्ट्रपति गतिविधियों के संबंध में पहले से जानकारी या इनपुट्स मिले हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए को यह सूचना है कि गैंगस्टर विभिन्न तरीके से देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे हैं. पहले सुबह से शुरू हुई छापेमारी में एनआईए को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. छापेमारी के उपरांत कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है.
देश के 8 राज्यों में 72 स्थानों पर NIA की छापेमारी, गैंगस्टर और उनसे जुड़े संगठनों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
Published at:21 Feb 2023 10:41 AM (IST)