टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीर के क्षेत्र में छापेमारी की शुरुआत की है. सोमवार सुबह से ही एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. टेरर फंडिंग मामले में पुलवामा और शोपियां में छापेमारी चल रही है. दहशतगर्दों को विदेश से फंडिंग के मामले में यह छापेमारी चल रही है.
पिछले 10 मई को भी एनआईए ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. बारामुला समेत अनेक स्थानों पर टेरर फंड मामले में कार्रवाई की गई थी. पाकिस्तान की ओर से विभिन्न आतंकी संगठनों को फंडिंग किए जाने के संबंध में इस केंद्रीय एजेंसी को कई गुप्त सूचनाएं मिली थीं. घाटी क्षेत्र में विभिन्न आतंकी संगठनों को पाकिस्तान की ओर से फंडिंग करने की सूचना मिलती रही है. जहां पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों को मार गिराने की मुहिम में लगे हुए हैं. इस बीच एनआईए (NIA) के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इन छापेमारियो में कुछ नए खुलासे हो सकते हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. जानकार बताते हैं कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से आतंकी संगठनों को हर तरह की मदद देने का प्रयास जारी है. हथियार भी मुहैया कराए जा रहे हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनिंग कैंप लगाकर आतंकियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान को समय-समय पर चेताया जा रहा है. आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान और राजनीतिक कलह की वजह से अराजक स्थिति से गुजर रहे इस मुल्क के द्वारा भारत में आतंकी संगठनों को मदद करने की प्रवृत्ति आज भी जारी है.