टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएफआई के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई मंगलवार की सुबह से शुरू हुई देश के विभिन्न राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है. राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ ये कार्रवाई हो रही है.
उल्लेखनीय है कि पीएफआई के खिलाफ पहले भी बड़े स्तर पर एनआईए ने कार्रवाई की है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को देश के 17 स्थानों पर छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं. लोगों से पूछताछ भी चल रही है.
टेरर फंडिंग और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े हुए संगठनों के खिलाफ कार्रवाई
देश के उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. एनआईए के द्वारा टेरर फंडिंग और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े हुए संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इस पूरी कार्रवाई में 200 से अधिक अधिकारी लगे हैं.