टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन का स्कोर बनाया था. उसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने महज तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन और लैथम ने शानदार बल्लेबाजी की और 300 जैसे पहाड़ स्कोर को भी आसानी से हासिल कर लिया. बता दें कि दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैच अपने नाम किया.
विलियमसन और लैथम ने की 221 रन की साझेदारी
इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और पहला झटका फिन एलेन के तौर पर महज 35 रन के स्कोर पर लगा. जिसके बाद कप्तान विलियमसन आएं और पारी को संभाला. हालांकि, इसके बाद दो और विकेट गिरा जिसके बाद मैदान में लैथम आए. वहीं, लैथम और विलियमसन ने मिलकर शानदार 221 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाया. इस दौरान लैथम ने नाबाद 145 रन और विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फेल
इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फेल दिखा. भारतीय टीम की ओर से उमरान मलिक ने दो और शार्दुल ने एक विकेट लिया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. सुंदर को छोड़ दें तो किसी भी गेंदबाज की इकोनॉमी छह से कम नहीं थी.