टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है. भारत ने यह मुकाबला 65 रनों से जीत लिया है. दरअसल, भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बता दें कि पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में भारत फिलहाल 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रहा है.
दीपक हुड्डा ने चटके चार विकेट
टॉस जीतकर बॉलिंग करना न्यूजीलैंड के लिए काम नहीं किया. पहले सूर्या ने शानदार शतक जड़ा और एक अच्छा टोटल खड़ा किया. वहीं, भारतीय टीम ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है. रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 126 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए हुड्डा ने चार विकेट चटके. वहीं, चहल और सिराज ने दो-दो विकेट लिए और एक-एक विकेट भुवनेश्वर और सुंदर को मिला.
सूर्या ने जड़ा शानदार शतक
सूर्या कुमार यादव ने टी-20 विश्व कप का फार्म बरकरार रखा है. सूर्या पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर पहुंचे और अंत तक नॉट आउट रहें. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों में 111 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात छक्के और 11 चौके लगाए.
भारतीय टीम ने बनाए 191 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट पंत के तौर पर महज 36 रन में गिर गया. पंत ने 13 गेंद में महज 6 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और सूर्या कुमार यादव को छोड़ दें तो किसी भी खिलाड़ी ने स्कोर में कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. अय्यर और हार्दिक ने 13-13 रन बनाएं. वहीं, हुड्डा और सुंदर जीरो पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे.
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर
• 122- विराट कोहली
• 118- रोहित शर्मा
• 117- सूर्यकुमार यादव
• 111- सूर्यकुमार यादव
• 111- रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर
• 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
• 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
• 130 चौके, 79 छक्के