टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी सी वी आनंद बोस, ला गणेशन की जगह लेंगे. जिसके लिये वह आज कोलकाता भी पहुंच गए हैं. कोलकाता एरपोर्ट पर पहुँचते ही उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर उनका सम्मान दिया गया. साथ ही उनके स्वागत में राज्य के मंत्री फिरहद हकीम, शशि पांजा सहित मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और डीजी मनोज मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बता दें कि डॉ. सीवी आनंद बोस 23 नवंबर को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जायेगी
बताया जा रहा है, 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में कार्य किया था. साथ ही वह बुधवार यानि 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में राजभवन में शपथ ग्रहण लेंगे. बताया यह भी जा रहा है की उनको उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जायेगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगे.