टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. गुजरात में शनिवार को विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यह घोषणा की गई.
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय 'कमलम' में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पटेल के नाम को विधायक दल का नेता घोषित किया गया. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. बता दें कि शुक्रवार को ही भूपेन्द्र पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया गया.
बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पटेल ने इस साल के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की. पिछले साल सितंबर में उन्होंने विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था. बीजेपी ने गुरुवार को गुजरात में 182 सदस्यीय सदन में 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो 2017 की 99 सीटों की तुलना में बहुत अधिक है. पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे.