टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है. एक विकसित देश के प्रधानमंत्री पर जुर्माना एक संदेश देता है. ऋषि सुनक पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि कि वह अपनी गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाएं घूम रहे थे. जुर्माना के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मुद्रा में लगभग ₹10,000 भरना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री ने मानी अपनी गलती
उत्तरी इंग्लैंड के दौरा पर गए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ना तो ड्राइविंग सीट पर बैठे थे और ना ही उसकी बगल में. वे पैसेंजर सीट पर बैठकर एक वीडियो बना रहे थे. जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया. वह इस वीडियो में अपनी सरकार की उपलब्धियों को रख रहे है. जिस समय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यह वीडियो बना रहे थे. उस समय उन्होंने सीट बेल्ट खोल दिया था. पुलिस ने यह संदेश जारी किया कि एक व्यक्ति को इसलिए जुर्माना लगाया गया है कि वह अपनी कार में बिना सीट बेल्ट लगाए सफर कर रहे थे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपनी गलती का एहसास है. वे जुर्माना भरने को तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने माफी भी मांगी है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को जुर्माने के तौर पर भारतीय मुद्रा में लगभग ₹10000 भरना पड़ेगा. ऋषि सुनक ब्रिटेन के दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस तरह का जुर्माना भरना पड़ेगा. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ऐसी ही गलती की थी और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा था.
यातायात नियमों की सीख
इस प्रकरण से यह संदेश भारतीयों को लेना चाहिए जो यातायात नियमों का उल्लंघन करना बहादुरी का प्रतीक मानते हैं. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर या तो ले देकर मामला साफ करवाना पसंद करते हैं, या फिर जुर्माना भरने को बाध्य होते हैं. इस प्रकार देखा जाए तो ऋषि सुनक ने एक उदाहरण पेश किया है. इस कारण उन्हें अपने विरोधियों की आलोचना का पात्र बनना पड़ रहा है.