रांची(RANCHI): आखिर कार 17 दिनों के बाद सुरंग के अंदर NDRF की टीम पहुंच गई. लाख कठिनाइयों के बावजूद अभियान में लगे कर्मियों ने हौसला नहीं हारा. दिन रात एक कर मजदूरों को निकालने की तैयारी में लगे रहे.आखिर में अब कामयाबी मिल गई है. टनल में ड्रिलिंग और पाइप डालने का काम पूरा कर लिया गया. फिलहाल टनल के अंदर ndrf की टीम पहुंच गई है. एम्बुलेंस भी अंदर भेज दी गई है. पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जैसे ही मजदूर बाहर आएंगे तो उन्हें अस्पताल ले जाने में किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी. सीधे एम्बुलेंस अस्पताल जाएगी. एक साथ 41 एम्बुलेंस मौजूद है. बस किसी भी समय सभी मजदूर बाहर आ जाएंगे.
अधिकारियों के मुताबिक बाहर निकलने के बाद मजदूरों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. उसके बाद उनकी हालत देख उस हिसाब से सीधे संबंधित अस्पताल में भेज दिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान दिया है कि सभी मजदूर सुरक्षित है. साथ ही अभियान में लगे अधिकारियों से संवाद किया है. कुछ ही देर में मजदूर बाहर आ जाएंगे.
मालूम हो कि जब पूरा तंत्र अभियान में फेल हो गया तो सेना के इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने इस अभियान में साथ दिया और सफलता हासिल की है. यह एक बड़ा अभियान था जिसमें जरा सी चूक मजदूरों की जान पर आ जाती.सबसे बड़ी चुनौती मजदूरों को सुरक्षित रखना था. सभी अधिकारी भी दिन रात एक कर इस अभियान में कामयाब हो गए है.