पटना (TNP Desk) : बिहार में इन दिनों प्रत्याशियों की घोषणा जारी है. आज एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने उम्मीदवार का एलान किया है. चिराग पासवान ने जमुई सीट से इस बार अरुण भारती को टिकट दिया है. उन्होंने अपनी मां और बहन की मौजूदगी में अरुण को पार्टी का टिकट दिया. बता दें कि अरुण भारती रिश्ते में चिराग पासवान के जीजा हैं. इसकी जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी ने ट्वीटर कर दी है.
पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-40 से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी घोषित होने पर अरुण भारती को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जमुई में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है और गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है.
अरुण भारती ने चिराग का जताया आभार
वहीं जमुई से टिकट मिलने के बाद अरुण भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर चिराग पासवान का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल दिया है. मैं पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया है. मैं पापा (रामविलास) के पद चिह्नों पर चलूंगा और चिराग के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 पार के लिए योगदान दूंगा. जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई की जनता मुझे आशीर्वाद देगी.
हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
बता दें कि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को इस बार पांच सीटें मिली है. पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वे जमुई से सांसद रहे. लेकिन इस बार उन्होंने यह सीट छोड़ हाजीपुर से लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी. वहीं जमुई सीट से इस बार उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. पांच सीटों में से अभी तक सिर्फ दो सीटों पर घोषणा पार्टी ने कर दी है जबकि तीन सीटें समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली से प्रत्याशियों की घोषणा होना बांकि है. अब देखना है कि पार्टी इन लोकसभा सीटों से किसे उम्मीदवार बनाती है.