टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बिहार और झारखंड से नक्सलियों का लगभग सफाया कर दिया गया है. जो कुछ थोड़े बहुत कुछ स्प्लिंटर्स ग्रुप बचे हैं, उनका सफाया केंद्रीय बलों के सहयोग से स्थानीय पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई तब से ही वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक समेकित अभियान चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री एक समाचार एजेंसी के साथ इंटरव्यू में बोल रहे थे.
इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा में हिंसा का दौर खत्म कर वहां शांति बहाल की गई. पुलिस टेक्नोलॉजी 20 साल से अपराध में कमी आई है. सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देने से आतंकी संगठनों पर काबू पाया गया है. अमित शाह ने यह दावा किया कि कश्मीर में धारा 370 की वजह से बहुत नुकसान हुआ. आज कश्मीर विकास की राह में आगे बढ़ रहा है यहां बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं. शांति और सुरक्षा का माहौल बना है. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि बिहार और झारखंड में आज नक्सलियों की जड़ें लगभग खत्म हो चुकी हैं. चक्र बंदा और बूढ़ा पहाड़ जैसे गढ़ में सुरक्षा बल पहुंचकर वहां अब विकास का मॉडल जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने यह दावा किया कि हरियाणा में भी संगठित आपराधिक गिरोहों का सफाया किया गया है. सीमा पार से आतंकियों के देश में घुसने पर लगभग रोक लग गई है. हथियार और ड्रग्स की तस्करी पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार में पूर्वोत्तर राज्यों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इससे इस क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर सहज हुआ है.