टीएनपी डेस्क- भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज शाम शपथ लेंगे. तीसरी बार शपथ लेंगे इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है. राष्ट्रपति भवन परिसर में बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच विदेशी मेहमानों का आना जारी है.
आज शाम 7.15 में शपथ ग्रहण का मुहूर्त
18 वीं लोकसभा के लिए हुए लोग चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं. वहीं एनडीए को कुल मिलाकर 293 सीटें हैं जो बहुमत से अधिक है. इसलिए एनडीए ने चुनाव पूर्व गठबंधन के आधार पर मिली सीटों के साथ सरकार बनाने का दावा किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत किया.
कौन-कौन विदेशी मेहमान पहुंचे भारत
रविवार सुबह नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक स्थल सदैव स्थल पहुंचे. इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी हैं. शनिवार को ही वह पहुंचीं. सेशल्स के उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए जल्दी पहुंच गए हैं.इधर रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, भूटान नरेश भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
कौन-कौन हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल
मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे इसको लेकर प्रयास लगाए जा रहे हैं. तेलुगु देशम पार्टी से दो जदयू से दो हम से जीतन राम मांझी, लोजपा (रामविलास)से चिराग पासवान के अलावा लगभग 30 लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और विद्युत वरण महतो के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है. बाद में फिर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है जमीन से लेकर आसमान तक अभेद्य सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.दिल्ली में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है.विदेशी मेहमानों के लिए खास सुरक्षा इंतजाम हैं.