टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत की सबसे नामी इंफोसिस कंपनी के मालिक नारायण मूर्ति युवाओं के लिए इंस्पिरेशन है. जिस तरह उन्होंने अपने दम पर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी की है, इसे लेकर लोग काफी इंस्पायर होते हैं. कई लोग उनकी बातों को काफी मानते हैं और फॉलो भी करते हैं. लेकिन नारायण मूर्ति के एक बयान से युवा अब असहमत नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन काफी ट्रोल हो रहा है. दरअसल इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दे डाली इसके बाद उनके इस बयान पर हल्ला मच गया है.
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
नारायण मूर्ति कैसे बयान पर अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और ट्वीट की बाढ़ लग गई है. लोग कंपनी द्वारा एंप्लॉई को कम सैलरी से लेकर उनकी मेंटल हेल्थ तमाम बातों पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि ‘नारायण मूर्ति ने युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह दी इसके साथ ही वह सैलरी ही बता दे मालिक’, वहीं अन्य ने लिखा ‘कंपनी चाहती है कि नीचे जिंदगी छोड़कर हम खुद को बस नौकरी में झोंक दे और कंपनी को फायदा दें’ ऐसा कर लोग अब अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं और नारायण मूर्ति के इस बयान से असहमति जाता रहे हैं