TNP DESK: इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े खूब सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी साधुओं का तो कभी आम लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .इसी बीच साधुओं के अलग-अलग रूप को भी सोशल मीडिया पर देखा गया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि साधुओं को भी क्रिकेट से प्रेम है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साधुओं को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है.
महाकुंभ में बाबा लोग फुर्सत में क्रिकेट खेलते हुए pic.twitter.com/MCHKHFn0h9
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 5, 2025
वायरल वीडियो में नागा साधु को चौके छक्के लगाते हुए देखा जा रहा है. एक साधु बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं आसपास कुछ लोग खड़े होकर इस क्रिकेट का आनंद भी ले रहे हैं और ताली बजाकर साधुओं का उत्साह भी बढ़ा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को देखकर लोग क्रिकेट खेल रहे साधुओं की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. ये वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का बताया जा रहा है.
वीडियो को लोगों ने काफ़ी पसंद किया
सोशल मीडिया पर जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है महाकुंभ में बाबा लोग फुर्सत में क्रिकेट खेलते हुए. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी इस वीडियो को काफी पसंद किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा इससे सुंदर दृश्य और क्या हो सकता है. हालांकि द न्यूज़ पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.