मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर का कांटी थर्मल इलाका आज देर शाम ताबड़तोड़ गोलियों से दहल उठा. बताया जा रहा है की थर्मल से निकलने वाले छाई और पानी को लेकर आंदोलन चल रहा था इसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहते हुए 2 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचे और आंदोलनकारियों पर लगभग 20 राउंड गोलियां चलाई. फायरिंग से मौके पर अफरातफरी मच गई. लगातार गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण अपराधियों को घेरने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान कांटी कोठियां निवासी 17 वर्षीय राहुल कुमार भी घर से बाहर निकला हुआ था. भागने के क्रम में अपराधियों ने राहुल पर भी फायरिंग कर दी. आनन फानन में घायल राहुल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शी महेश सहनी ने बतया चार की संख्या में थे अपराधी
वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई घर से बाहर निकला था और अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसका थर्मल से कोई लेना देना नहीं था. सुनने में आया है की दो अपराधी पकड़े गए हैं . प्रत्यक्षदर्शी महेश सहनी ने बताया की बीते कई दिनों से कांटी थर्मल के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया. चार की संख्या में अपराधी गोली चलाते हुए भाग रहे थे. भागने के क्रम में गोली राहुल को लग गई. लगभग 20 राउंड फायरिंग की गई है .
अनशन को खत्म करने और दहशत फैलाने के लिए हुई फायरिंग
ग्रामीण लड्डू सहनी पूरे मामले को थर्मल प्रशासन की उदासीन रवैया और लापरवाही बताते हुए कहते हैं की थर्मल प्रशासन के रवैया से ऊबकर ग्रामीण अनशन पर बैठे हुए थे. इसी अनशन को खत्म करने और दहशत फैलाने के लिए यह हत्या की गई है. यदि सजग रहता तो यह घटना नहीं घटती .
गिरफ्तार अपराधियों का कुख्यात रिकार्ड
पूरे मामले पर कांटी के थानाध्यक्ष संजय कुमार बताते हैं की दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी आए थे और किसी को खोज रहे थे. एक लड़का लालबाबू सहनी का बेटा राजा सहनी की मृत्यु हो गई है , गर्दन के पास दो गोली लगी है . ग्रामीणों के सहयोग से दो अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों पुराने अपराधी हैं एक का नाम उजाले है और दूसरे का नाम प्रभात है. एक 26 लाख लूट में तो दूसरा अपने घर में कारवाईन रखे हुए था उसमें जेल गया था और अभी जमानत पर बाहर है. भागे गए अपराधी की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं . हथियार बरामद किया गया है और अपराधी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर छोड़ दिए हैं उसे लाने का प्रयास किया जा रहा है. कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा था मगर इस घटना से मृतक का संबंध नहीं है , मृतक दो दिन पहले ही दिल्ली से आया था और लगता है की निर्दोष मारा गया है.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा
इस मामले पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा मामले की जांच होगी यह रूटीन वर्क है पर जिस तरह परिजन चीख चीख कर छाती पीट पीट कर स्थानीय विधायक और सरकार के मंत्री का नाम षड्यंत्रकर्ता के तौर पर ले रहे हैं इस बिंदु पर जांच कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है.