मुंगेर(MUNGER): बिहार के मुंगेर में रविवार की रात एक लड़की की शादी थी. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं. बारात भी दरवाजे पर खड़ी थी. दुल्हन ब्यूटी पार्लर में सवरने पहुंची थी. घर में खुशियों का माहौल था. हो भी क्यों नहीं आखिर बेटी की शादी जो थी. लेकिन इसी बीच एक हादसा हुआ और पूरे परिवार की खुशियां गम में बदल गई.
पूरा मामला
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा पंचायत निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी अपूर्वा कुमारी की रविवार को शादी थी. अपूर्वा की बरात खड़गपुर से आ रही थी. शादी से पहले अपूर्वा कस्तूरबा वाटर्स के पास स्पा (ब्यूटी पार्लर) पहुंची थी. दुल्हन को संवारा जा रहा था. इस बीच एक युवक आया और युवती को गोली मार दी. गोली चलते ही दुल्हन गिर गई. स्पा में अफरा-तफरी मच गई. गोली मारने वाला युवक अमन कुमार बिहार पुलिस का जवान है, फिलहाल पटना में उसकी तैनाती है. जानकारी के अनुसार युवक अपूर्वा का पुराना आशिक बताया जाता है. वह अपनी प्रेमिका के शादी से नाराज था. इसलिए उसने प्रेमिका को गोली को गोली मार दी. प्रेमिका को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकिन घबराहट में उसके हाथ से पिस्टल नीचे गिर गया.
इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. आनन- फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.