टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता. हर कोई उनके जैसा पैसा और लाइफस्टाइल पाने की इच्छा रखता है. वहीं उनकी प्रॉपर्टी पर भी काफी लोगों की नजर है. ऐसे में मुकेश अंबानी के पैसों की लालच में एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स ने 20 करोड रुपए की मांग की है और कहा है कि यदि उसे पैसे नहीं मिलते हैं तो वह उन्हें मार देगा.
जान से मारने की धमकी
इस मामले के बारे में बता दें कि मुकेश अंबानी को उनके मेल पर एक धमकी भरा संदेश आया. जिसमें लिखा था कि ‘अगर आप 20 करोड़ नहीं देंगे तो हम आपको मार देंगे’ हमारे पास भारत के बेस्ट शूटर है. इस मेल के आने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंप्लेन की. कंप्लेन में अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी धारा 387 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी अंबानी को कई बार धमकी मिल चुकी है. बता दे कि पिछले साल भी मुकेश अंबानी को धमकी मिली थी जहां मुंबई के एशियाई रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स का फोन आया था. उसने अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी थी. वही 2021 में भी अंबानी के घर के पास से एक लावारिस SUV मिली जिसके बाद जांच में उसे गाड़ी में करीब 20 जिलेटिन की छड़ी और चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी. हालांकि तभी एक बड़ा हादसा होने से टल गया और समय रहते ही पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया.
