टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फीफा विश्व कप 2022 के विजेता लियोनेल मेसी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी को अपना साइन किया हुआ जर्सी भेजा है. यह खबर जीवा के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई, जिसकी देखभाल उनकी मां साक्षी धोनी करती हैं.
मेसी ने ज़ीवा को अपनी 2022 विश्व कप जर्सी एक संदेश के साथ भेजी है. जिसमें लिखा है "पैरा ज़ीवा (ज़ीवा के लिए)." वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "जैसे पिता, वैसी बेटी!" #commonlove #merrychristmas."
बता दें कि अनुभवी विकेटकीपर और भारत के पूर्व कप्तान धोनी फुटबॉल के जबर्दस्त प्रशंसक हैं और अपने खेल के दिनों में भी वह टीम के साथ वार्म-अप के लिए फुटबॉल खेलते थे.
अर्जेन्टीना ने जीता फिफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब
बता दें कि फिफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अर्जेन्टीना ने फ्रांस को हारकर विश्व कप का खिताब जीता है. मेसी का ये आखिरी वर्ल्ड कप था. इसलिए उनके फैंस अर्जेन्टीना की जीत की दुआ कर रहे थे. फाइनल मुकाबले में 120 मिनट के अंत में अर्जेन्टीना और फ़्रांस दोनों ही टीम 3-3 से बराबरी पर थी. जिसके बाद अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर फ्रांस को 4-2 से हराया. मेस्सी ने अपनी टीम के लिए एक ब्रेस बनाया और एक पेनल्टी में भी योगदान दिया जबकि एंजेल डी मारिया ने एक गोल किया. फ्रांस के लिए काइलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक बनाई लेकिन उनकी टीम पेनाल्टी में पिछड़ गई. मेसी ने क़तर में गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता और अपने अंतिम विश्व कप में शोपीस इवेंट के इतिहास में दूसरा गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.