हाज़ीपुर(HAZIPUR): बिहार के हाजीपुर में उत्पाद विभाग में शराब से चलने वाली मोटरसाइकिल का खुलासा किया है. पेट्रोल भरने वाली टंकी में शराब भरकर शराब ले जा रहे शराब कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दियारा इलाके से शराब भरकर शराब कारोबारी दूसरे क्षेत्र में लेकर जा रहा था, जिस पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर से शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब कारोबारी पेट्रोल वाली टंकी में शराब लेकर और पेट्रोल को एक छोटा प्लास्टिक के बोतल में भरकर सीट के नीचे रखा था, यहां से पाइप के जरिए इंजन तक पेट्रोल पहुंचा था, जिससे किसी को भी शराब का शक ना हो और वह आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शराब की डिलीवरी कर सकें, ऐसा कार्य कोई बड़ा इंजीनियर भी नहीं कर सकता है. युवक आठवीं पास है और शराब इधर-उधर ले जाने के लिए जुगाड़ वाली गाड़ी भी उसने खुद बनाया है. इसे देख उत्पाद विभाग के अधिकारी भी अचंभित रह गए. पहले तो उत्पाद विभाग के अधिकारी को लगा की सूचना गलत है, लेकिन बारीकी से मोटरसाइकिल की जांच करने पर शराब कारोबार का खुलासा हुआ.