मोतिहारी(MOTIHARI): भारत नेपाल सीमा से सटे घोड़ासहन में SSB ने एक युवक को चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर दोनों तरफ से बॉर्डर की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. इसी के तहत नेपाल से सटे घोड़ासहन बॉर्डर इलाके में एसएसबी जमुनिया के द्वारा गस्ती की जा रही थी. तभी एसएसबी के जवान ने शक के आधार पर पिलर संख्या 356/4 के समीप से एक युवक को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ के क्रम में उसके पास से चाइनीज ड्रोन कैमरा बरामद हुआ है.
युवक की हुई पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी शिव चंद्र राम के रूप में हुई है. इस कार्रवाई में एक युवक मौके से फरार भी बताया जा रहा है. बहरहाल, इस मामले में एसएसबी के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. गिरफ्तार युवक ड्रोन कैमरा किस मकसद से ले जा रहा था इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.