धनबाद(DHANBAD): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित होने का पहला वीडियो बाहर आया है. 6 इंच की पाइप से सुरंग में भेजे गए कैमरे ने उनकी तस्वीर ली है.12 नवंबर से श्रमिक सुरंग में फंसे हुए है. फंसे मजदूरों के सुरक्षित होने का वीडियो जारी होने के बाद उनके परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली है. आशा की नई किरण जगी है. बचाव कार्य में लगे टीम के अधिकारियों का कहना है कि अगले 30 से 35 घंटे में अच्छी सूचना आने की उम्मीद है. योजना के मुताबिक वर्टिकल और होरिजेंटल पाइप डालकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की योजना पर काम चल रहा है.
विशेषज्ञों ने श्रमिकों को भरोसा दिया बहुत कम समय के भीतर वे सुरंग से बाहर होंगे
कैमरा के जरिए फंसे सभी मजदूर की गिनती कराई गई. एक-एक श्रमिक का नाम लेकर बुलाया गया. बाहर से जो दिशा निर्देश उन्हें दिए गए ,उन्हें श्रमिक मानते नजर आए. इस कामयाबी के बाद फंसे मजदूरों का हौसला भी बढ़ा है. कैमरे की मदद से सुरंग के भीतर मालवा के ढेर की दूसरी ओर की स्थिति को भी जाना गया. मलबे की ऊंचाई, भीतर टनल में दर्ज बिंदु की भी जानकारी विशेषज्ञों ने जुटाई. विशेषज्ञों ने श्रमिकों को भरोसा दिया की बहुत कम समय के भीतर ही उन्हें सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा. 6 इंच के पाइप से ही फिलहाल श्रमिकों को खाना पहुंच रहा है. बाहर आए वीडियो में पीले और सफेद रंग के हेलमेट पहने श्रमिक पाइप लाइन के माध्यम से भेजा गया भोजन प्राप्त करते और एक दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस बचाव कार्य में विदेशी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. फंसे मजदूरों में झारखंड के 16 मजदूर हैं. ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के भी मजदूर फंसे हुए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो