टीएनपी डेस्क: भारतीयों के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसके देश में बनी एक फिल्म का गाना ऑस्कर अवार्ड पाने में सफल रहा है. दुनिया भर की फिल्मों में प्रतियोगिता का यह सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. 15 साल के बाद भारत को यह गौरव प्राप्त हुआ है.
नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग अवार्ड
RRR फिल्म के इस गाने नाटू -नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग खासकर अवार्ड मिला है. इससे पहले ए आर रहमान द्वारा संगीत बद्ध 'स्लमडॉग मिलेनियर' फिल्म का 'जय हो' गाने को ऑस्कर मिला था.वैसे तो यह ब्रिटिश फिल्म थी. इस लिहाज से देखें तो 'नाट-नाटू' गाना ऑस्कर की दौड़ में पहला हिंदी गाना है.
स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर फ़िल्म
फिल्म RRR गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म काफी हिट रही है.इसने बॉक्स ऑफिस पर देश-विदेश में अच्छी कमाई की है. यह फिल्म कई भाषाओं में भी डब की गई.
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में कड़ी प्रतियोगिता के बीच 'नाटू- नाटू...'ने विजेता का स्थान हासिल किया. इस गाने में मूवमेंट और स्टेप्स को बहुत ही खास माना गया. ऑस्कर अवॉर्ड चयन की जूरी ने इस गाने को कई बार रिपीट करके देखा.
प्रेम रक्षित के मेहनत ने लाया रंग
'नाटू- नाटू' गाने के स्टेप्स बनाने में कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने 110 मूव्स तैयार किए. प्रेम रक्षित कभी अपने कैरियर को लेकर इतने अवसाद में थे कि लोग कहते हैं कि वह सुसाइड करने तक की सोच रहे थे.लेकिन उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और टैलेंट ने उन्हें आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है. यह गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब का अवार्ड जीत चुका है. यह अवार्ड जीतने वाला भारत ही नहीं पूरी एशिया का पहला गाना है. जब जूरी के समक्ष इस गाने का प्रदर्शन किया जा रहा था तो हॉल तालियों से गूंज रहा था.