टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा बहुत खास है. इस यात्रा के दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के विशेष निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं.उनकी यात्रा की तैयारी पर अमेरिकी प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है.
'मोदी जी थाली' के बारे में जानिए
जाहिर सी बात है. थाली है तो उसमें भोजन ही होगा. अब यह भोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से कैसे जुड़ा है,इसकी चर्चा क्यों हो रही है. यह जानना बेहद जरूरी है. इस मोदी जी थाली में क्या कुछ खास है थोड़ा जान लीजिए.अमेरिका के न्यूजर्सी में एक रेस्टोरेंट में शेफ ने यह मेन्यू तैयार किया है.शेफ श्रीपाद कुलश्रेष्ठ द्वारा इसे तैयार किया गया है. थाली में व्यंजन के तौर पर रसगुल्ला, सरसों दा साग, खिचड़ी, आलू से लेकर कश्मीरी, इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ तक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या करेंगे अमेरिका में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा को लेकर भारत भी उत्साहित है.उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इसके लिए भी दोनों सदन के स्पीकर ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई द्विपक्षीय समझौते भी हो सकते हैं. रक्षा, व्यापार,तकनीकी हस्तांतरण, सौर ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर गहन विचार-विमर्श होगा.इस संबंध में कुछ द्विपक्षीय घोषणा हो सकती है.