टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- लोकसभा चुनाव की आहट धीरे-धीरे तेज होती जा रही है.2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने कदम बढ़ा रहे हैं. जनता को कैसे रिझाया जाए,यह सब का प्रयास हो रहा है. मोदी सरकार पिछले 9 साल से देश पर शासन कर रही है.उसे भी अपनी गद्दी बचाने है.इसलिए लोकप्रिय निर्णय लिए जा रहे हैं.केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने 3.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज पर मोहर लगा दी.
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले पर नजर डालिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए हैं.गन्ना पर एफआरपी बढ़ाकर 315 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसमें पिछले साल की तुलना में 10 रुपए की वृद्धि की गई है. इससे देश के 5 लाख गन्ना किसानों को लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया हुआ है.यूरिया सब्सिडी अगले 3 साल के लिए जारी रहेगी. सल्फर कोटेड यूरिया की भी शुरुआत को मंजूरी दी गई. यूरिया स्किन के लिए 3.68 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. गन्ना की पेराई से जुड़े किसानों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी.