रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मॉडलिंग के नाम पर दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी तनवीर अख्तर को बेल नहीं मिलेगा. बता दें कि आज रांची सिविल कोर्ट में तनवीर अख्तर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. जिसमें रांची सिविल कोर्ट के अपर न्याययुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए अपना फैसला सुना दिया है. जमानत याचिका पर तनवीर की ओर से अधिवक्ता अविनाश पांडेय और अरविंद पांडेय ने बहस की थी.
यश मॉडल एजेंसी चलाता था तनवीर
बता दें कि रांची के कांके रोड इलाके में तनवीर अख्तर यश मॉडल नाम का एक एजेंसी चलाता था. जिसमें मॉडल मानवी राज ने तनवीर अख्तर पर यौन शोषण सहित धर्मातंरण का दवाब बनाने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही दावा किया था कि तनवीर यश बन कर पीड़िता के साथ यौन शोषण करता था. बाद में जब पीड़िता को यह मालूम हुआ कि वह यश नहीं तनवीर है. तो तनवीर उस पर धर्मांतरण का दवाब बनाया और ना करने पर जाने से मारने की धमकी देता था. पीड़िता का आरोप था कि एक कार्यक्रम के दौरान तनवीर ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना कर ब्लैकमेल करता था. जिसके बाद पुलिस ने नेपाल से तनवीर को गिरफ्तार किया था.
जानिए क्या है पूरा मामला
बताते चले कि 31 मई को मॉडल मानवी राज ने वीडियो जारी कर यश मॉडल के संचालक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था. युवती ने बताया था कि उस पर धर्म परिवर्तन का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही युवती ने बताया था कि बीते कुछ समय से तनवीर अख्तर नाम यह शख्स उसे ब्लैकेल कर रहा था. युवती पूर्व में रांची में यश मॉडलिंग मे काम किया करती थी. इसी दरम्यान दोनों की जान पहचान हुई थी. थोड़ी ही दिनों में दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. इसके बीच ही युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरें निकाल लीं. अब उन्हीं अश्लील तस्वीरों के जरिये तनवीर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इस ब्लैकमेल के जरिये तनवीर मानवी पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद 1 जून को रांची के गोंदा थाना में तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी का दबाव बनाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंदा पुलिस की एक टीम मुंबई मॉडल मानवी राज से पूछताछ के लिए रवाना हो गई थी.
इसी बीच 7 जून को यह खबर सामने आई थी कि लव जिहाद का आरोपी और कांके स्थित यश मॉडल का संचालक तनवीर अख्तर नेपाल निकल गया है. रांची पुलिस की तकनीकी टीम के अनुसार तनवीर अख्तर अपने एक सहयोगी के साथ रांची से पहले बिहार गया. जिसके बाद वह पूर्णिया-अररिया के रास्ते भारत का बॉर्डर पार गया है. इस खबर को सामने आते ही पूरे पुलिस महकमें में तहलका मचा गय था औऱ रांची पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई थी.
तो वहीं 8 जून को मॉडल मानवी राज का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया था. जिसमें मानवी राज रांची पहुंची थी और उन्होंने अपना मेडिकल टेस्ट भी करवाया था. साथ ही कोर्ट में धारा 164 के बयान में पीड़िता मॉडल मानवी राज ने वे सारी बातें दर्ज कराई हैं जो उनके साथ हुई है. जिसके बाद 14 जून को रांची पुलिस की टीम ने आरोपी तनवीर खान को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी तनवीर जेल में बंद है.