टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ न कुछ होते रहता है. यहां सियासत वक्त के साथ करवटें लेते रहती है. बयानबाजियां कभी कभी इतनी तल्ख हो जाती है कि लोग फिर जबान की मर्यादा लांघ जाते हैं. नतीजा ये होता कि गुस्से में वार-पलटवार शुरु हो जाता है. शिंदे गुट के एमएलए संजय शिरशाट ने ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती पर बयान दे दिया. शिरशाट ने कहा था कि आदित्य ठाकरने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और राज्यसभा सांसद बना दिया.
शिरसाट ने क्या कहा था ?
शिरशाट ने अपने बयान में ठाकरे समूह के नेता चंद्रकांत खैर का जिक्र किया था , उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि खैर से उन्हें पता चला कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखकर राज्यसभा सांसद बनाया. शिरसाट का ये बयान तब आया जब प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे समूह के विधायकों को देशद्रोही करार दिया था.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा गद्दार
खूबसूरती वाले बयान पर ठाकरे गुट की प्रियंका चतुर्वेदी शिरसाट पर निशाना साधा और गद्दार कह दिया. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि उन्हें यह बताने के लिए जरुरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हू वहां क्यों हूं. जिसने पाच बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी . उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से अपनी टिप्पणियों के जरिए अपना अश्लील चरित्र प्रदर्शित करते हैं. वही आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिरसाट जैसे लोगों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है.
गौरतलब है कि प्रियंका चतुर्वैदी कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता थी औऱ 2019 में पार्टी को छोड़ दिया था. कांग्रेस से हटने के पीछे उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का दुर्वय्वहार था, जिसके बाद भी कांग्रेस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया. इससे व्यथित होकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हो गयी थी.