रांची(RANCHI): विधायक कैश कांड के आरोपी विधायक राजेश कच्छप की आज यानी सोमवार को ईडी में पेशी थी. हालांकि, वो आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. वहीं, विधायक की ओर वकील ईडी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को एक पत्र दिया. जिसमें बताया गया कि विधायक किसी निजी कार्यों से बाहर हैं. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से दो हफ्ते का समय मांगा है. विधायक के पीए दिनेश प्रामाणिक और अधिवक्ता चंद्र भानु सिंह ने बताया कि विधायक फिलहाल रांची में नहीं हैं वो दिल्ली किसी निजी कार्य से गए हैं. वहीं, अधिवक्ता ने कहा कि ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा गया है. विधायक फिलहाल रांची में नहीं हैं. वह किसी निजी कार्यों से बाहर है.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि 31 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विकसल कोंगाडी को 47 लाख रुपये के साथ बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक अनूप सिंह ने एक जीरो FIR दर्ज कराया था. FIR में बताया गया था कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. तीनों विधायक 10 करोड़ रूपये और मंत्री पद का लालच दे रहे हैं. इसी मामले में तीन महीने जेल काटने के बाद तीनों विधायक को कोर्ट से बेल मिली थी. बाद में इस मामले को ईडी ने टेक ओवर कर लिया था और मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची