रांची(RANCHI): राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षक भर्ती पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक 1932 लागू नहीं हो जाता है तब तक सरकार एक नियमावली बनायेगी, जिससे सिर्फ खतियानी ही शिक्षक बन पायेंगे. उन्होंने कहा कि जब बिहार में सिर्फ बिहारी ही शिक्षक बन सकते हैं तो झारखंड में कैसे कोई भी शिक्षक बन जायेगा. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति को 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति से जोड़ा है.
नहीं रुकेगी भर्ती : जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ये भी साफ किया कि राज्य में शिक्षक भर्ती नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि 1932 जब तक लागू नहीं होता है तब तक राज्य सरकार एक नियमावली बनाकर खतियानी को ही भर्ती करायेगी. उन्होंने कहा कि इस नियमावली पर भी जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.
26 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति
बता दें कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कुल 50 हजार शिक्षकों के पद सृजित किया गया है. हालांकि, इसे दो चरणों में भरा जायेगा. पहले चरण में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं, जिलों द्वारा आरक्षण रोस्टर भी क्लियर कर लिया गया है. पहले चरण की नियुक्ति के बाद बाकि 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
हजारों विधार्थी कर रहें इंतजार
बता दें कि राज्य में पिछले पांच सालों से शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में हजारों की संख्या में विधार्थी इस भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की पिछली नियुक्ति वर्ष 2015-16 में हुई थी. वर्ष 2018-19 में एक हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई पर यह नियुक्ति भी वर्ष 2015-16 में जमा आवेदन के आधार पर ही हुई थी. ऐसे में बड़ी संख्या में विधार्यी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.