रांची (RANCHI): झारखंड में भाजपा का संगठनात्मक चुनाव कराने की तैयारी हो रही है. चुनाव को क्या कुछ किया जाना है. इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. झारखंड बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर जो तैयारी है, उसके तहत टोलियां बनाई गई हैं. जिला और प्रदेश स्तर पर टोलियां चुनाव कराएगी. इन्हें चुनाव से संबंधित जानकारी देने के लिए पार्टी कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
चुनाव से संबंधित कार्यशाला के बारे में जानिए विस्तार से
भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. 31 जनवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान प्रस्तावित है. उसके बाद फरवरी में संगठन का चुनाव कराया जाना है. पार्टी की केंद्रीय कार्य के द्वारा जो निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार मंडल स्तर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
गुरुवार यानी आज प्रदेश कार्यालय में संगठन चुनाव को अच्छी तरह से करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिला और प्रदेश की टोलियां के सदस्य शामिल हुए. प्रमुख रूप से इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पहुंचे. इस बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी ने की. झारखंड में संगठन चुनाव के प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद पार्टी का चुनावी कार्यक्रम शुरू होगा. निचले स्तर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव में पारदर्शिता के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पत्र में जिला और प्रदेश की चुनाव टोलियों को कहा कि पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव को संपादित किया जाना है. अगर किन्हीं को शिकायत है तो अपील भी कर सकते हैं. मालूम हो कि संगठन चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चयन होगा.