पटना(PATNA): बिहार में ठंड का कहर जारी है. घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन काफी परेशान है. कनकनी भी इतनी ज्यादा है कि लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. बिहार में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शाम होते ही तापमान और भी ज्यादा गिरने लगता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम के आसार हैं. धूप निकलने आसार नजर नहीं आ रहे. वहीं बिहार के अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी चेतावनी
बीते 24 घंटे में फारबिसगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि फारबिसगंज का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में ठंड का सितम और बढ़ सकता है. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा और कनकनी बढ़ सकता है. कोहरे के कारण राज्य के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही है. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने दिन के समय भी ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है.