पटना(PATNA): वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज राजधानी पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठन से जुड़े कई नेताओं ने महाधरना का आयोजन किया है. वहीं, मुस्लिम संगठनों द्वारा दिए जा रहे धरना में शामिल होने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे. उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुस्लिम संगठन केंद्र सरकार को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार के वक्फ बिल को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. केंद्र सरकार यह कानून हम पर जबरदस्ती थोपना चाह रही है.
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे. आप लोगों की लड़ाई में मजबूती के साथ हम खड़े हैं. आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे. इस कानून को रोकने का काम करेंगे. कुछ लोग साजिश कर रहे हैं. देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव आप लोगों का साथ देने के लिए यहां आए हैं. चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने विधानसभा और विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. आज सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की थी. लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया.