मुंगेर(MUNGER): मुंगेर में सुरक्षा बालों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल मुंगेर अर्धसैनिक बल एवं जिला पुलिस की ओर से धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पैसरा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने दो स्टील कंटेनर आईइडी बम बरामद किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता को इसकी सूचना दी गई. मौके पर टीम ने पहुँचकर बम को डिफ्यूज किया.
दो स्टील कंटेनर आईइडी बम बरामद
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि एएसपी अभियान कुणाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के 215 बटालियन और जिला पुलिस बल की टीम ने संयुक्त रूप से लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा गांव से उत्तर दिशा में लगभग चार किलोमीटर दूर पहाड़ी जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान टीम द्वारा नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये दो स्टील कंटेनर आईइडी बम बरामद किया गया. एक कैन बम 5 किलो तो दूसरा 7 किलो का था. जिसे सीआरपीएफ के 215 बटालियन के बीडीडी टीम ने रिकवरी किये गये स्थान पर ही डिफ्यूज कर दिया. एसपी ने बताया कि नक्सल अभियान के सी-लेवल ऑप्स ( सेडो ) के तहत लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों के समक्ष दो ही विकल्प है या तो वह खुद को पुलिस के समक्ष आत्मससमर्पण कर दें या पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें.