टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पबजी खेलते-खेलते प्यार के खातिर सरहद लांघ कर भारत आयी सीमा हैदर के सामने एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है. दरअसल, यकायक पापुलर हुई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के नाम पर 30 से अधिक फेसबुक एकाउंट बन चुके हैं. इनमे कुछ के नाम सीमा हैदर,तो कुछ के नाम सीमा हैदर सचिन लिखा हुआ है. इन सभी एकाउंट में सीमा-सचीन के वीडियो डाले गये हैं.
मांगे जा रहे हैं पैसे
साइबर अपराधियों ने सीमा हैदर और सचिन के नाम पर फेसबुक के जरिए पैसे उगाही के चक्कर में है. इनमे से कई एकाउंट ऐसे है, जिसमे पैसे की मांग उनके फॉलोअर्स के की जा रही है. कहा जा रहा है कि सीमा और उसके बच्चों की तबीयत खराब हो गयी है. लिहाजा, इलाज के लिए दस हजार रुपए की मदद की जाए. इस तरह की शिकायतें हापुड़ और कुछ अन्य जिलों मे मिली है. साहुनूभूति के नाम पर साइबर ठग पैसों की मांग कर रहें है. पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.
सीमा हैदर ने बनायी दूरी
फिलहाल, सीमा हैदर और सचिन किसी से नहीं मिल रहे हैं,रबूपुरा स्थित घर में सचिन के घर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मीडिया को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई है. उनके घर के बाहर भी पोस्टर चिपका हुआ है. जिसमे मीडिया से उनकी निजता में दखल नहीं देने की अपील की गई है. सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव अभी नहीं दिख रही है. कुछ लोगों का माना है कि सीमा हैदर कही दूसरी जगह शिफ्ट कर गई है. परिवारवालों ने भी उन दोनों के बारे में चुप्पी साध ली है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के करांची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन से प्रेम हो गया. दोनों ने नेपाल में मुलाकात की औऱ शादी कर ली. सीमा ने नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में आय़ी. जब इसकी जानकारी हुई , तो देश में काफी हल्ला मच रहा है. सीमा से लगातार जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है.