टीएनपी डेस्क: आम एक ऐसा फल है जिसे हर कोई पसंद करता है. इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है लेकिन आपने एक कहावत तो सुनी होगी आम के आम गुठलियों के दाम. मतलब आम ही नहीं इसके गुठली भी काफी काम की होती है. तो अगर आप भी आम खाकर उसकी गुठली को फेंक देते हैं तो ऐसा न करें. क्योंकि आम की गुठलियों में भी कई तरह के फायदे होते हैं. आम की गुठलियों में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर होते हैं. तो जो आइए जानते हैं की आम की गुठली स्वास्थ्य के लिए कितनी कारगर है और किस तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाता है
लूज़ मोशन और उल्टी में कारगर
अगर गर्मी के दिनों में आपको लूज मोशन या फिर उल्टी की समस्या हो रही है तो इससे बचने के लिए आप आम की गुठली का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गुठली को अच्छी तरह सुख लें और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें. आप इस चूर्ण को एक गिलास पानी में मिलाकर शहद के साथ सेवन करें इससे आपको लूज मोशन और उल्टी की समस्या से आराम मिलेगा.
ब्लड प्रेशर लेवल होगा कंट्रोल
आम की गुठली ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करती है. इसके लिए आप आम की गुठली को सुखाकर फिर इसका पाउडर बना लें और इसका सेवन करें. इसका सेवन करने से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाएगा.
कोलेस्ट्रॉल में भी फ़ायदेमंद
आम की गुठली के पाउडर का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन लेवल बढ़ता है. जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होती है. आम की गुठली बेड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में काफी मददगार होता है.
एसिडिटी की समस्या से भी मिलेगा निजात
आजकल लोग एसिडिटी की समस्या से भी काफी परेशान होते हैं. तो हम आपको बता दें कि आम की गुठली का पाउडर इस्तेमाल करने से आपका पाचन सही तरीके से होगा और इस पाउडर के सेवन से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल जाएगा.
पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम
महिलाओं के लिए भी आम की गुठली काफी फायदेमंद है. जिन महिलाओं को पीरियड्स में काफी दर्द और ऐंठन की शिकायत होती है ऐसी महिलाएं आम की गुठली का सेवन कर सकती हैं इससे पीरियड्स के दर्द में काफी आराम मिलता है.
इम्यून सिस्टम होगा मज़बूत
आम की गुठली में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी6 प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसीलिए इसका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी सिस्टम भी काफी मजबूत होती है.
ये लोग न करें इस्तेमाल
हम आपको बता दे कि जो लोग डायबिटीज के पेशेंट हैं. और अगर वे डायबिटीज की दवा का सेवन करते हैं. ऐसे लोगों को बिना डॉक्टर के सलाह के आम की गुठली का सेवन नहीं करना चाहिए.
नोट: यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है इस पर अमल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें