पटना(PATNA): पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मंडलवादी राजनीति के मसीहा शरद यादव की याद में आरजेडी कार्यालय में आयोजित शोक समारोह के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि किसी भी कीमत पर देश में कमंडल के आगे मंडल की हार होने नहीं दी जायेगी. दरअसल जगदानंद सिंह बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थें, जिसमें उनके द्वारा रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को उधृत करते हुए रामचरित मानस को मनुस्मृति और बंच औफ थॉट के साथ ही नफरत फैलाने वाला ग्रन्थ करार दिया गया था.
अपने बयान के कारण विपक्ष के निशाने पर हैं प्रोफेसर चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान के बाद पहले ही बिहार में बवाल है, खुद आरजेडी में भी इसको लेकर कई मत है, विपक्ष तो प्रोफेसर चंद्रशेखर को निशाने पर लिये हुए हैं ही, लेकिन अब जगदानंद सिंह के बयान के बाद इस मामले को लेकर राजद में भी मतभेद सामने आने की शुरुआत हो चुकी है. ताजा मामले में पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रोफेसर चन्द्रशेखर और शिवानंद तिवारी के बयान से अपनी असहमति व्यक्त की है.
पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जगदानंद के बयान से जतायी असहमति
जगदानंद सिंह के बयान के बाद पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जगदानंद सिंह के बयान से अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं, इस मसले पर पार्टी में संवाद की जरुरत है.
चन्द्रशेखर जी निश्चिंत रहें पूरा राजद परिवार आपके साथ- जगदानंद
यहां बता दें कि जगदानंद सिंह ने अपने बयान में प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयानों का समर्थन किया था. जगदानंद सिंह ने कहा था कि प्रोफेसर चन्द्रशेखर आप बिल्कुल निश्चित रहें, पूरी समाजवादी जमात आपके साथ खड़ी है. आप राम मनोहर लोहिया और तमाम समाजवादियों की विचारधारा को ही आगे बढ़ा रहे हैं, शरद यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं, इस मुहिम में मैं आपके साथ खड़ा हूं. जगदानंद सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि समाजवादियों ने जो राह दिखाई है, आप उसे आगे बढ़ाने का काम करे रहे हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं, किसी भी हालत में इस देश में कमंडलवादियों को सफल नहीं होने दिया जायेगा.
रिपोर्ट : देवेंद्र कुमार, रांची