टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल, आतंकी यहां से छिपकर सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे थे. इसी दौरान एनकाउंटर में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, ऐसी जानकारी कश्मीर के एडीजी ने दी.
मारे गए आतंकियों की हुई पहचान
बता दें कि सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, जिसके बाद दोनों आतंकी को मार गिराया गया. वहीं, सुरक्षाबलों ने अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ बडगाम शहर के जिला अदालत परिसर में हुई है. मारे गए आतंकी की पहचान हो गई है. आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, दोनों ही आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. सूत्रों की मानें तो कश्मीर राजौरी में कुछ दिन पहले हुए हिन्दुओं के हमले में भी दोनों शामिल थे.
आतंकियों के पास से हथियार बरामद
मिली जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को हथियार भी मिला है. आतंकियों के पास से एक एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है. वहीं, ये भी जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन पहले मागम इलाके में सेना की घेराबंदी के दौरान दोनों बच निकले थे.