पटना(PATNA): बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को bmp5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.
बिहार में प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल, 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Published at:31 Dec 2022 04:31 PM (IST)